कुछ काम की बातें - (सुविचार)

 सुविचार   -  ( १)आलस्य, क्रोध और अहंकार यह तीनों पतन के कारण हैं। मोह, माया और ईर्ष्या ये इन तीनों की बहने है।(२ )आलस्य, क्रोध, अहंकार तथा मोह, माया और ईर्ष्या से जो बच गया,वह सत्व गुणी, मोक्ष को प्राप्त कर, अमर हो गया। (३ )कमजोर की सहायता और दुष्ट का विरोध मानव का सर्वप्रथम धर्म है।(४)दुष्ट को सम्मान देना आत्महत्या के समान है।( ५ )राजा को राजनीति और प्रजा को नीति का सदा पालन करना चाहिए । (६ )जो सत्य है उसे निर्भीक होकर कहो।(७)सज्जन लोगों का साथ सदा, सुख शांति और सम्मान की राह दिखाता है।( ८ )जो संतुष्ट है वही धनवान है। (९ ) ताकतवर या धनवान वही है,जो दूसरे कमजोर की सहायता करें।( १० )ज्ञानी वही, जिससे समाज का भला हो।(११) संस्कार, धर्म और सत्य की राह दिखाते हैं।(१२)स्वतंत्रता की अधिकता,गुलामी में बदल जाती है।(१३ )जब तक आपके सामने कोई समस्या न आए, तो समझो हम कुछ नहीं कर रहे।(१४)पूजनीय तो सिर्फ परमात्मा ही है, उसे किसी भी रूप में पूजो, लेकिन अपने देव तुल्य पूर्वजों एवं माता-पिता को भी सदा सम्मान दो,स्मरण करो, नतमस्तक करो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वायरल संक्रमण -टॉप तीन दवाई

आयु क्या है

फंगस संक्रमण का सटीक इलाज