संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हार्ट अटैक और कार्डिक अरेस्ट में अंतर

 हार्ट अटैक और हार्ट फेल,हार्ट तथा रक्तवाहिनियो का रोग है। जबकि कार्डियक अरेस्ट, दिमाग तथा नर्वस सिस्टम की बीमारी। ध्वनि प्रदूषण(डी जे आदि) इसका मुख्य कारण है।

कार्डियक अरेस्ट

 कार्डियक अरेस्ट  -              लक्षण -   कार्डियक अरेस्ट यानी हृदय अवरोध,यानी दिल और फेफड़ों का एकदम बंद हो जाना। इसमें दिल,छाती,पेट या हाथ पैर में कोई दर्द नहीं होता। न पसीना आता और न उल्टी लगती, बस एकदम दिल व फेफड़े बंद हो जाते हैं । इसमें दिल या दिल की रक्त वाहिनियों या दिल की वाल्व में कोई विकृति नही होती और न इसका ब्लड प्रेशर से संबंध, यह तो दिमागी विद्युत तरंग की बीमारी है। कारण  - अत्यधिक एनेस्थीसिया,शल्य कर्म, गर्दन में चोट, रिफाइंड तेल का प्रयोग,इसका कारण बन सकता है। नंबर २ - औषधि रिएक्शन और विद्युत शोक भी कारण हो सकते हैं । नंबर ३  - उच्च तीव्रता वाली ध्वनि,डी.जे.आदि, इसका मुख्य कारण है। नंबर ४  - अत्यधिक तनाव,अधिक खुशी या गम अथवा भय आदि भावनात्मक प्रक्रिया भी इसको जन्म देती है।नंबर ५ -  उपरोक्त कारणों या मस्तिष्क की विकृति के कारण मेडुला आबलेंगेटा निष्क्रिय होने से, दिल,फेफड़े,आंत्र आदि में स्वतः होने वाली क्रिया, तुरंत बंद हो जाती हैं। चिकित्सा  -  नंबर 1  - तुरंत उसी क्षण, रोगी को सी...

कुछ खास निर्देश

 कुछ आवश्यक निर्देश -                1  -तांबे के बर्तन में रखी खटाई एवं उबला जल,विष समान हो जाता है,लेकिन उसी में रखा ठंडा पानी अमृत समान गुणकारी है।क्योंकि यह ईकोलाई आदि जीवाणुओं को नष्ट करता है। 2  -गर्म किया मधु(शहद) का सेवन करना मृत्यु कारक है।उष्ण द्रव्यों के साथ या उष्ण काल में भी प्रयोग ना करें।सुबह,सूर्य निकलने से पहले प्रयोग करे। 3  -शहद, घी, नमक कभी भी समान मात्रा में मिलाकर प्रयोग न करें।विष बन जाता है। 4  -कभी भी मल- मूत्र के वेग को न रोके, खाना खाने के बाद मूत्र त्याग करें। पानी 1 घंटे बाद पीये। 5  -स्नान,खाली पेट खाना खाने से पहले करें। इससे अग्नि दीप्त,आयु बढ़ती है तथा थकावट दूर होती है। 6 -हार्ट फेल्योर की स्थिति में मरीज को एक तेज लाल मिर्च तुरंत चबाने को दे। 7 -लोंग, इलायची,अजवायन,गुड़  व यूकेलिप्टिस के ताजे पत्तो को कूटकर,चिलम में रखकर,धूम्र पान करने से ,दमे में जमा बलगम निकल जाएगा। 8 -शूगर(मधुमेह) में क्रेशर से लिये गए शीरे से चाय मीठी कर पीये।इन्सुलिन का काम करेगा और पैंक्रियाज मजबूत करता है।...