वेद क्या है

 वेद क्या है   -   परमपिता परमेश्वर की अनुकम्पा से, महा ऋषि बृह्मा जी ने,पूरे ब्रह्मांड का विशुद्ध ज्ञान यानी प्रमाणित ज्ञान, उपदेश के रूप में दिया। जिन का संकलन,उस समय के उनके चार शिष्यों,महऋषि अग्नि वायु आदित्य और अंगिरा ने, क्रमशः ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद में किया।जो भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र है। ऋग्वेद में उस समय के शल्यविद्ध,सर्जरी में पारंगत दो भाइयों अश्वनी कुमारो की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।अश्वनी कुमार उस समय के ऋषि इंद्र देव के शिष्य थे।वेदों से, ज्ञान विज्ञान, शासन प्रशासन, कला संस्कृति, आहार-विहार, आचार विचार,जीवन मृत्यु,यज्ञ हवन, दान पुण्य, आत्मा परमात्मा आदि कोई विषय, अछूता नहीं रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वायरल संक्रमण -टॉप तीन दवाई

आयु क्या है

फंगस संक्रमण का सटीक इलाज