आत्मा क्या है

 आत्मा  -  अनादि, अव्यक्त,नित्य, ज्ञानी और व्यापक है,जो चेतना धातु से जानी जाती है।आत्मा परमात्मा का ही प्रभाव या प्रकाश या उर्जा कहिए ।यह 24 तत्व के इस शरीर को चेतना देती है ।आत्मा कण-कण में समाई होती है जैसे सूर्य (परमात्मा)का प्रकाश (आत्मा)कण-कण में मौजूद होती है।आत्मा एक या अनेक नहीं,यह तो परमात्मा की एक ऊर्जा यानि शक्ति रूप है, जो इस पूरे ब्रह्मांड में आच्छादित है।जहां कही जीवन योग्य 24 तत्व होते हैं, वह इसके प्रभाव से चेतन हो,जीवन शुरू कर देते हैं अन्यथा नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वायरल संक्रमण -टॉप तीन दवाई

आयु क्या है

फंगस संक्रमण का सटीक इलाज