रोगी के लिए आवश्यक सलाह
रोगी के लिए आवश्यक सलाह - 1 -भूलकर भी कभी झोलाछाप यानी बिना डिग्री के चिकित्सक से चिकित्सा कार्य न कराएं। 2 - पैसा और इलाज दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं अतः इलाज कराते समय पैसे का मोह त्याग दें।। 3 -चिकित्सक की सलाह से ही इलाज बंद करें अपनी इच्छा अनुसार दवाई लेने बन्द न करे। 4 -डॉक्टर से चिकित्सा कराते समय अनावश्यक चिकित्सा संबंधित बहस ना करें। 5अपना इलाज उसी डॉक्टर से कराएं जिस पर आप का पूर्ण विश्वास हो।। 6अगर संभव हो तो, अपने घर के बजाय डॉक्टर की क्लीनिक पर जाकर ही इलाज करायें।। 7 -चिकित्सक की हर सलाह को मानकर चलें, उसके प्रति लापरवाही न बरतें।। 8 - रोग की अधिक प्रतीक्षा न करें,यथा सम्भव,चिकित्सक के,चिकित्सा कार्य काल मे ही,चिकित्सा करायें।। 9 - चिकित्सक से कभी भी अपनी कोई बीमारी न छिपायें,न डरे न शर्माए, जो पूछा जाए बताएं। 10 -चिकित्सक से कोई पर्दा नहीं होता। कोई भी जांच बेहिचक कराएं। 11 -चिकित्सक का सम्मान करें,शालीनता से अपनी समस्या रखे।चिकित्सक की बात ध्यान से सुने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें