क्या है होम्योपैथिक

 क्या है होम्योपैथिक   -              होम्योपैथ के प्रवर्तक , डॉ हैनिमैन एमडी एलोपैथ, जिनका जन्म 10 अप्रैल 1755 और शादी 1782 में हुई। इनका जन्म स्थल जर्मन का एक नगर मेसन रहा। इनकी मृत्यु 24 मार्च 1843 ईस्वी में हुई।इन्होंने हमें एक सिद्धांत दिया -  समः सम शमयती यानि सदृश विधान ,अर्थात लोहे को लोहा ही काटता है। विषस्य विषमौषधम् यानि जहर ही जहर को खत्म करता है । ग्रीक शब्द -होम्योज=  समानता, पैथोज= बीमारी। अर्थात बीमारी के समान गुणों वाली similar not same. जब बहुत छोटी ठीक-ठीक मात्रा में जब शरीर में पहुंचती है तो परमाणु रूप में औषधि कोशिकाओं के गुणसूत्र,यानिजीवनी शक्ति यानी सूक्ष्म शरीर पर रोक के समान लक्षणों को प्रकट कर,उस रोग के प्रति उदासीन उस जींस को,उन लक्षणों के प्रति, सक्रिय कर ,उस रोग को नष्ट करने के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता ( एंटीबॉडीज) बनाकर,रोग को शरीर से ही नष्ट करा देती है।दवाई ,शक्तिकृत यानि पोटेन्सी में होती है।तभी वह अणु रूप में होने के कारण,रोग को न बढ़ा कर,रोग का झूठा दिखावा कर, शरीर को रोग के के प्रति सचेत करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वायरल संक्रमण -टॉप तीन दवाई

आयु क्या है

फंगस संक्रमण का सटीक इलाज