चिकित्सक के लिए आवश्यक सलाह
चिकित्सक के लिए सलाह - 1 -चिकित्सक को अपने क्षेत्र में ज्ञान वर्धन के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिये। 2 -चिकित्सक को चिकित्सा, सेवा भाव से करनी चाहिए,न कि पैसा या व्यवसाय के लिए।पैसा नही,तो दुआ तो मिलेगी।। 3 - चिकित्सक रोगी को सदा अपने परिवार का मान, प्रेम भाव से बिना किसी ईर्ष्या के चिकित्सा करें। 4 -विशेष रोग, और रोग की अवस्था अनुसार चिकित्सक को 24 घंटे चिकित्सा कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए।। 5 -चिकित्सक रोगी की परीक्षा कर, देशकाल- प्रकृति-आयु-लिंग- शारीरिक बल-अबल देख, चिकित्सा करें।6- अगर रोगी स्त्री है तो, मासिक धर्म,स्तन्य काल,गर्भावस्था को ध्यान में रख, चिकित्सा करें। 7 -असाध्य रोग को,रोगी को न बता कर,परिजनों को बताये।अपने पास न रखे,अन्यथा अपयश मिलेगा। 8 -चिकित्सक दवाई के लेबल को अच्छी तरह पढ़, उसके कंटेन, एक्सपायरी डेट पर ध्यान दें। 9 -कौन औषधि, एक दूसरे से मिलाकर, कितनी मात्रा में, किस मार्ग(मुहँ, नस, मांस,त्वचा,गुदा)से देनी है, ध्यान रखे। 10 -इंजेक्शन लगाने के लिए सदा डिस्पोजल सिरिंज का ही प्रयोग करें, तथा रोगी को 10 मिनट बैठा कर रखे। 11 -रोगी पुरुष हो या स्त्री, पर्दा हटाने को बाध्य न करे,अन्यथा अपयश मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें